Gujarat Exclusive > देश-विदेश > न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है: PM

न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है: PM

0
1166

सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तवान के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में देश के शीर्ष नेताओं से मौजूदा हालात पर चर्चा की. 20 राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे (चीन) के कब्जे में है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को प्राथमिकता दी है. नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद पैदा हुए हालात में देश के रक्षा बलों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए पीएम मोदी से आग्रह किया कि सरकार यह आश्वासन दे कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बहाल होगी और चीनी सैनिक अपनी पुरानी जगह पर लौटेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सरकार इस पूरे मामले में विपक्षी दलों और जनता को विश्वास में ले और स्थिति के बारे में नियमित तौर पर अवगत कराती रहे. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का मानना है कि पांच मई से लेकर छह जून को कोर कमांडर स्तर की बैठक होने के बीच कीमती वक्त को जाया किया गया. छह जून की बैठक के बाद भी सीधे चीन के नेतृत्व के साथ राजनीतिक एवं कूटनीतिक स्तर पर बातचीत का प्रयास होना चाहिए था.’’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-hopeful-for-corona-vaccine/