कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचें. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद रहे. IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस देश ने 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है. IIT कानपुर ने राज्य सरकार के साथ पारस्परिक सहयोग के अनेक उदाहरण पेश किए हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 25 सालों में भारत के विकास यात्रा की बागडोर आपको ही संभालनी होगी. जब आप अपने जीवन के 50 साल पूरा कर रहे होंगे उस समय का भारत कैसा होगा उसके लिए आपको अभी से काम करना होगा.
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए आगे कहा कानपुर IIT ने आपको वह ताक़त दी है कि अब आपको अपने सपने पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता है. 21वीं सदी पूरी तरह से प्रौद्योगिकी संचालित है. इस दशक में भी तकनीक अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है. बिना तकनीक के अब जीवन एक तरह से अधूरा होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते आगे कहा कि हमें कभी चुनौती से भागना नहीं चाहिए, जो लोग चुनौती से भागते हैं, वो उनका शिकार बन जाते हैं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनकर उभरा है. कईं स्टार्टअप तो हमारे IIT के युवाओं ने शुरू किए हैं. आप सभी से आग्रह है कि आप अपने स्वयं के रोबोट वर्जन कभी ना बनें. आप अपनी मानवीय संवेदनाओं, कल्पनाओं और जिज्ञासा को हमेशा जिंदा रखिए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mahatma-gandhi-kalicharan-new-charge/