Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- नए रूप में होगा लॉकडाउन 4.0

पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- नए रूप में होगा लॉकडाउन 4.0

0
852

देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दुनियाभर में हुई अब तक पूरी मौतों के आंकड़े के साथ की. उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना नामक महामारी ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है लेकिन हमें इससे बचना भी है और आगे बढ़ना भी है. इस दौरान पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. साथ ही पीएम ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण एकदम नए रूप में होगा.

पीएम ने कहा कि पहले घोषित और आज के घोषणा को मिलाकर यह आर्थिक पैकेज भारत की कुल जीडीपी का करीब 10 फीसदी है. पीएम ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक वित्त मंत्री द्वारा इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. यह पैकेज उद्योग जगत और मध्य वर्ग के लोगों के लिए होगा. ये पैकेज किसानों के लिए होंगे. पीएम ने कहा कि कोरोना संकट से भी बड़ा संकल्प हमारा होगा. थकना, टूटना और रुकने मानव जाति को स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी हमारी हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है. हमारा सपना आत्मनिर्भर बनना है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने राज्यों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांगे हैं और उसी के आधार पर आपको नए रूप में लॉकडाउन 4.0 की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. मालूम हो कि 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण चलेगा. पीएम ने कहा कि जब देश में कोरोना संकट शुरू हुआ तब हमारे देश में एक भी पीपीई या एन-95 मास्क नहीं बनता था लेकिन इस महामारी के बाद आज भारत में दो लाख मास्क और दो लाख एन-95 मास्क बनते हैं. यह इसलिए हुआ है क्येंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदला है. देश में आत्मनिर्भरता का अर्थ बदल गया है. भारत के कार्यों का असर विश्व कल्याण पर पड़ता है. भारत की दवाईयां आशा लेकर आती हैं. दुनिया को भरोसा है कि भारत अच्छा कर सकता है. असंभव कुछ नहीं है, सब कुछ संभव है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी प्रतिभा है. भारत विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है. हम सप्लाई चेन और बेहतर बनाएंगे. इस दौरान पीएम ने कच्छ भुकंप का भी उदाहरण दिया और बताया कि कैसे कच्छ उस स्थिति से उबरा. हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-allows-grocery-stores-vegetable-vendors-to-function-post-may-15/