Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब: PM मोदी ने पठानकोट में जनसभा को किया संबोधित, आप और कांग्रेस पर जमकर बरसे

पंजाब: PM मोदी ने पठानकोट में जनसभा को किया संबोधित, आप और कांग्रेस पर जमकर बरसे

0
463

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के पठानकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे और भाजपा को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला. पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे. पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी. मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि जहां एक बार BJP के पैर जम जाते हैं, वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है. मतलब जहां विकास आया, वहां वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! यही विदाई इस बार पंजाब में देनी है. कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए! इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था! लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए या नहीं उठाए?.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला या नहीं उछाला? पुलवामा हमले की बरसी पर भी ये कांग्रेस के लोग अपनी पाप लीला को बंद नहीं कर पाए. वो हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांगने लग गए हैं.
इन्हें फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे. पहले कांग्रेस में कैप्टन साहब जैसे नेता थे वो उन्हें इस गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे, अब तो वो भी वहां नहीं हैं.

पठानकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें पार्टनर इन क्राइम भी मिल गया है. एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला और दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब की लती बनाने में लगी हुई है, एक ने पंजाब को लूटा और दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-my-ideal-nathuram-godse-competition-controversy/