Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, हम तमाम विषयों पर चर्चा करने को तैयार

सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, हम तमाम विषयों पर चर्चा करने को तैयार

0
275

कल से मानसून सत्र का आगाज होने वाला है सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने के लिए एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सर्वदलीय मीटिंग का आयोजन किया. इस सर्वदलीय बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यक्षता की. बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष का सुझाव काफी अहम होता है. पीएम ने आगे कहा कि संसद में स्वस्थ और सार्थक बहस होनी चाहिए. सरकार संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार तमाम विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार है. PM Modi all party meeting

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक 

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 33 पार्टी के 40 से ज़्यादा नेताओं ने चर्चा में भाग लिया और किस विषय पर चर्चा होनी चाहिए उन्होंने इसका सुझाव भी दिया. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए. PM Modi all party meeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आज सभी पार्टियों ने कहा कि किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा है और इसको हल किया जाए. सदन तब चलेगा जब लोगों के मुद्दों को हल किया जाएगा.

कुछ विधेयक पेश किए जा सकते हैं PM Modi all party meeting

संसद में 40 से अधिक विधेयक लंबित हैं. इसके अलावा पांच अध्यादेशों को बिल का रूप दिया जा सकता है. सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी (रिसर्च) बिल, सेंट्रल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (रिसर्च) बिल, एयर कैपिटल मैनेजमेंट कमीशन बिल, रेशनलाइजेशन रिफॉर्म (रेशनलाइजेशन एंड कंडीशन ऑफ सर्विस) बिल, राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास वायु गुणवत्ता आयोग बिल जैसे कई अन्य बिल को लागू किया जा सकता है. PM Modi all party meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-rain-25-death/