अमेरिकी मीडिया के अनुसार जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं. वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का शपथ अगले साल लेंगे. बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे.
तमाम मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बाइडेन को 273 वोट मिले हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 214 इलेक्टोरल वोट गए. PM Modi America Relations
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन का व्हाइट हाउस तक का सफर अब मुकाम पर पहुंच चुका है. उनकी जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है.
जो वाइडेन को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संबंधों में नए मुकाम पर पहुंचेंगे.
PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा ” बधाई हो जो बाइडेन, आपकी शानदार जीत पर उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था.
मैं भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
भारतीय मूल की कमला हैरिस को पीएन ने दी बधाई PM Modi America Relations
वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इसे लेकर भारत में भी उत्साह है.
उप राष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा” ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस!
आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे.”
20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.
6 बार सीनेटर रह चुके बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 2008 से 2016 तक दो बार उपराष्ट्रपति भी रहे हैं. इस चुनाव में भी ओबामा ने उन्हें काफी समर्थन दिया है.
बाइडेन 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हुए थे हालांकि तब उन्हें नाकामी हाथ लगी थी.PM Modi America Relations
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-china-successful-talk/