Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका हिंसा पर PM मोदी की अपील, शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए सत्ता का हस्तांतरण

अमेरिका हिंसा पर PM मोदी की अपील, शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए सत्ता का हस्तांतरण

0
663

डोनाल्ड ट्रंप की हार के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन उससे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सियासी खिंचतान ने अब हिंसक रूप ले लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर धावा बोल दिया जिसके बाद सुरक्षबलों को हालात को काबू में करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी.

इस हादसमें अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. हिंसा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. PM Modi America violence

पीएम मोदी की अपील शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए सत्ता का हस्तांतरण PM Modi America violence

जानकारी तो ऐसी भी सामने आ रही है कि हिंसा के एक दिन पहले ट्रंप ने रैली में अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग की तरफ बढ़ने के लिए उकसाया था.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश में इस तरीके की हिंसा की चौतरफा निंदा हो रही है. PM Modi America violence

देश के पीएम मोदी ने भी अमेरिका हिंसा पर बोलते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी तरीके से प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता.

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा “वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबरें देखकर काफी व्यथित हूं. सत्ता का शांतिपूर्ण तरीके से हस्तांतरण जारी रखना चाहिए. गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकता.”

इस हिंसा के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्रंप से समर्थकों को समझाने की अपील की है. PM Modi America violence

वाशिंगटन पुलिस के अनुसार हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें से एक महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई है. वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-tractor-march-2/