Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी का ऐलान- अब कोलकाता पोर्ट का नाम होगा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी

PM मोदी का ऐलान- अब कोलकाता पोर्ट का नाम होगा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी

0
1263

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोलकाता बंदरगाह न्यास का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा. पीएम मोदी ने कोलकाता पोर्ट की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर कहा कि देश के तट विकास के प्रवेश द्वार हैं और हमारी सरकार ने संपर्क में सुधार करने के लिए सागरमाला कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मानती है कि हमारे तट विकास के द्वार हैं, इसलिए सरकार ने तटों पर कनेक्टिविटी और वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए सागरमाला कार्यक्रम शुरू किया. कोलकाता में हो रहे इस कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने दूरी बनाई रखी. जबकि शनिवार को वह पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची थी और CAA और एनआरसी को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई थी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज के इस अवसर पर मैं बाबा साहेब को भी याद करता हूं, उन्हें नमन करता हूं. डॉ. मुखर्जी और बाबा साहेब, दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां और नया विजन दिया था. डॉ. मुखर्जी की बनाई पहली औद्योगिक नीति में देश के जल संसाधनों के उचित उपयोग पर जोर दिया गया था. बाबा साहेब ने देश की पहली जल संसाधन नीति और श्रमिकों से जुड़े कानूनों को लेकर अपने अनुभवों का उपयोग किया था. देश में नदी घाटी परियोजनाओं, बांधों का, पोर्ट्स का निर्माण तेजी से हो पाया तो इसका बड़ा श्रेय दोनों महान सपूतों को जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jasprit-bumrah-and-poonam-yadav-will-get-bccis-biggest-award/