Gujarat Exclusive > देश-विदेश > वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से होटल तक गर्मजोशी से किया गया स्वागत

वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से होटल तक गर्मजोशी से किया गया स्वागत

0
926

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे. वाशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. अमेरिकी विदेश विभाग के कई अधिकारी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इसके अलावा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के आगमन का जश्न मनाने के लिए भारतीय समुदाय के 100 से ज्यादा लोग पहुंचे.

अपने दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

पीएम मोदी के वाशिंगटन पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोग नारे लगाने लगे. खास बात यह थी कि बारिश के बावजूद भारतीय अमेरिकी पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. इन लोगों से मिलने के लिए पीएम मोदी खास तौर पर अपनी कार से निकले.

पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया कि वह वाशिंगटन पहुंच गए हैं, उन्होंने लिखा, “वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं. अगले दो दिनों में मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, स्कॉट मॉरिसन, योशीहिदे सुगा से मिलूंगा. इस बीच, मैं क्वाड मीटिंग में शामिल होऊंगा और शीर्ष कंपनियों के सीईओ से मिलूंगा और उनके सामने भारत की आर्थिक उपलब्धियां को रखूंगा.”

बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले दोनों नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग की थी. पीएम मोदी 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे. खास बात यह है कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली यात्रा होगी. इससे पहले वह 2019 में अमेरिका गए थे. उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप थे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-176/