Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना से रफ्तार धीमी हुई लेकिन भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है: PM मोदी

कोरोना से रफ्तार धीमी हुई लेकिन भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है: PM मोदी

0
644

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संकट ने रफ्तार भले कुछ धीमी की है लेकिन आज भी हमारा संकल्प आत्मनिर्भर भारत और सशक्त भारत है.

भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया PM Modi atmanirbhar bharat

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी, पूरी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है. लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है, जब जब मानवता पर कोई बड़ा संकट आया है, विज्ञान ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार कर दिए हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत सतत विकास और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है. आज हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट तक, दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं, दुनिया के विकास में प्रमुख इंजन की भूमिका निभा रहे हैं. PM Modi atmanirbhar bharat

अब तकनीक के लिए सालों का इंतजार खत्म PM Modi atmanirbhar bharat

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीती शताब्दी का अनुभव है कि जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी तो भारत को उसके लिए कई साल इंतज़ार करना पड़ता था. लेकिन आज देश के वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने 1 साल में ही मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन बनाई. PM Modi atmanirbhar bharat

पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसी भी देश में साइन्स और टेक्नालॉजी उतनी ही ऊंचाइयों को छूती है, जितना बेहतर उसका इंडस्ट्री से, मार्केट से संबंध होता है. हमारे देश में CSIR साइन्स, सोसाइटी और इंडस्ट्री की इसी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संस्थागत व्यवस्था का काम कर रही है. PM Modi atmanirbhar bharat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airport-closed/