Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनावी राज्य असम में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, भेदभाव का लगाया आरोप

चुनावी राज्य असम में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, भेदभाव का लगाया आरोप

0
323

चुनावी राज्य असम में सोमवार को पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक तरफ सर्बानंद सोनोवाल सरकार की जमकर तारीख की,  वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर नार्थ ईस्ट और खासकर असम की सरकार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. PM Modi attacked opposition in Assam

पीएम मोदी ने सम में विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करने के बाद कहा कि पिछले सरकार ने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया.

दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है-PM मोदी PM Modi attacked opposition in Assam

असम के धीमाजी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से बहुत दूर मान लिया.

इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ. लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ी है.

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि मछली पालन पर विशेष जोर देते हुए हमारी सरकार मछली पालन से जुड़ा एक अलग मंत्रालय काफी पहले बना चुकी है.

मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जितना आज़ादी के बाद से खर्च नहीं हुआ, उससे ज़्यादा अब हमारी सरकार खर्च कर रही है.

पहले की सरकारों ने असर के साथ किया सौतेला व्यवहार PM Modi attacked opposition in Assam

चुनावी राज्य असम में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज असम को 3,000 करोड़ से ज़्यादा के ऊर्जा और शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का एक नया उपहार मिल रहा है.

नॉर्थ बैंक में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया. PM Modi attacked opposition in Assam

यहां कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षा के संस्थान, उद्योग पहले की सरकारों की प्राथमिकता में नज़र ही नहीं आ रहे थे.

असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा दिल्ली में अनेक प्रधानमंत्री हुए, आपके राज्य के प्रतिनिधि ने तो देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.

लेकिन किसी ने असम के तेल और गैस की इतनी चिंता नहीं की. प्रधानमंत्री के आदेश पर आज असम में 95,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है. PM Modi attacked opposition in Assam

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-petrol-diesel-price-increase/