Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का करेंगे उद्घाटन, सियासी अटकलें शुरू

PM मोदी बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का करेंगे उद्घाटन, सियासी अटकलें शुरू

0
753
  • चुनावी अखाड़ा बना पंश्चिम बंगाला का दुर्गा पूजा महोत्सव
  • PM मोदी 22 अक्टूबर को बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का करेंगे उद्घाटन
  • अगले साल होने वाला है विधानसभा चुनाव
  • चुनाव से पहले पीएम मोदी का एक तीर से दो निशाना

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन आज से ही भाजपा इसकी तैयारियों में जुट गई है. भाजपा बंगाल में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है.

बंगाल के त्योहारों में सबसे पहला नाम आता है दुर्गा पूजा. लेकिन इस साल होने वाला दुर्गा पूजा त्योहार चुनावी त्योहार में तब्दील होता नजर आ रहा है.

राज्य की सीएम ममता को टक्कर देने के लिए पीएम मोदी भी दु्र्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

22 अक्टूबर को बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का करेंगे उद्घाटन

मिल रही जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

इस मौके पर पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करने वाले हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं का आने जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है.

ऐसे में दुर्गा पूजा के बहाने पीएम मोदी चुनावी अभियान का आगाज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैनिकों से कहा- युद्ध की करो तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को बंगाल में भाजपा के महिला मोर्चा और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर की तरफ से स्थापित किए गए दुर्गा पूजा पंडाल में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री जिस पंडाल में लोगों को संबोधित करेंगे. उसमें मां दुर्गा की विशाल मूर्ति लगी होगी.

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी यह साफ नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री खुद कोलकाता जाएंगे या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

इस साल 17 अक्टूबर से नवरात्रि का आगाज हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी नवरात्रि का व्रत रखते हैं.

बंगाल में धूमधाम से मनाए जाने वाला पर्व दुर्गा पूजा इस बार कोरोना के चलते कई तरह के नियमों और पाबंदियों से घिरा हुआ है. बावजूद इसके बीजेपी ने इसे मौके पर तब्दील कर लिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-custody-kisan-news/