प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देशवासियों ने ऐतिहासिक बना दिया है. कल सुबह शुरू होने वाला टीकाकरण का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा. शुक्रवार को सिर्फ 17 घंटे में ही 2.25 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई. पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कई तरीके का कार्यक्रम कर रही थी. लेकिन भाजपा सबसे ज्यादा जोर इस बात पर था कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीका लगे. इसलिए भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने का अभियान चलाया था.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनने वाले इस कीर्तिमान पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज देश में 2.25 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज़ देने का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. मोदी जी के नेतृत्व में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मेहनत से दुनिया को भारत का सामर्थ्य दिखा दिया.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक आज (रात 9 बजे) तक 26.92 लाख कोरोना वैक्सीन डोज़ लगाकर देश में कोरोना वैक्सीनेशन में सबसे ऊपर है. उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों, अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस ऐतिहासिक टीकाकरण अभियान में शामिल रहे हैं.
देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक डोज़ लगाए जाने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये दुनिया के लिए एक मिसाल है. एकजुट होकर हम अपने आप को सुरक्षित करने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ रहे हैं. ये बहुत बड़ी कामयाबी है, पूरे देश को बधाई.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को मानकर देश के डॉक्टरों, नर्सों और स्टॉफ ने 2 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पार किया. एक दिन में देश में आज जितना वैक्सीनेशन हुआ है उतना कितने देशों की आबादी नहीं है. इसी साल पूरे देश की आबादी को वैक्सीन लग जाएगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-gst-council-meeting/