Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

0
96

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी तैयारियां की हैं. देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी जा रही है. पार्टी और विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति सहित कई दिग्गत नेताओं ने पीएम को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी है.

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा “देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ. मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊँचाई दी है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/captain-amarinder-singh-to-join-bjp/