Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का किया उद्घाटन, जानिए कैसी है सुविधा?

PM मोदी ने सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का किया उद्घाटन, जानिए कैसी है सुविधा?

0
652

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे सांसदों के लिए दिल्ली के डॉक्टर बी डी मार्ग पर बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया.

दिल्ली में बी डी रोड पर गंगा-यमुना-सरस्वती नाम के तीन ऊंचे टावर बनाए गए हैं. जिसमें सांसदों के लिए 76 घर तैयार किए गए हैं. PM Modi building inaugurated

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद रहे.

जानिए कैसी है सुविधा

दिल्ली के बी डी रोड पर गंगा-यमुना-सरस्वती नाम के इस बहुमंजिला इमारत में बनने वाले सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा एक कार्यालय भी बनाया गया है.

इतना ही नहीं दो स्टाफ कर्मचारियों के लिए अलग से स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं. फ्लैट में दो बालकनियों और दो हॉलों के अलावा, 4 शौचालयों का निर्माण भी किया गया है.

जबकि धर्मस्थल अलग से बनाया गया है. PM Modi building inaugurated

यह भी पढ़ें: जेल में कटेगी एक और रात, भारती और उनके पति की जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई

218 करोड़ की लागत से बना फ्लैट PM Modi building inaugurated

बहुमंजिला फ्लैटों के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा बी डी मार्ग पर जो क्षेत्र आवास है जो तीन टावरों के अंदर बनाए गए हैं इनका नाम गंगा, यमुना और सरस्वती रखा गया है.

इनके निर्माण में 17 महीने लगे और 218 करोड़ रु. इसकी कुल लागत आई है. इसके निर्माण कार्य के दौरान 30 करोड़ रुपया की बचत भी की गई है.

सांसदों के लिए यह आवास ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित है. प्रत्येक टॉवर में 4 लिफ्ट हैं, जबकि दोनों और सीडी से भी उतरने की व्यवस्था भी कई गई है.

गंगा, यमुना और सरस्वती के नाम पर बने ये तीनों टॉवर सुरक्षा की दृष्टि से फुलप्रुफ हैं. PM Modi building inaugurated

इतना ही नहीं इस बहुमंजिला इमारत में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रत्येक टावर पर सोलर पैनल लगाए गए हैं.

जबकि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. PM Modi building inaugurated

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-government/