Gujarat Exclusive > राजनीति > बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और लोगों के लिए अवसर पैदा करेगा: PM मोदी

बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और लोगों के लिए अवसर पैदा करेगा: PM मोदी

0
487

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा. ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा.

पीएम मोदी ने बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी.

नड्डा ने भी की तारीफ

भाजप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट 2022-23 गरीब कल्याण बजट है. यह बजट एक साल के विकास के एजेंडे वाला बजट नहीं है बल्कि देश के अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है. बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना कोरोना काल में भी भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि अगले 5 साल में MSMEs को लगभग 6,000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. गरीबों के लिए अतिरिक्त 80 लाख घर बनाए जाएंगे. इसके लिए बजट में 48,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/opposition-flared-up-on-the-general-budget/