Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना के बढ़ते आंतक पर होगी चर्चा

पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना के बढ़ते आंतक पर होगी चर्चा

0
846
  • 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे बैठक
  • बैठक में स्थिती की समीक्षा और हालात को लेकर होगी चर्चा
  • पीएम मोदी राज्यों में बढ़ते कोरोना के कहर से चिंतित
  • इससे पहले भी कर चुके हैं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो 10 राज्यों कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं.

उसके मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे.

इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते आतंक पर कैसे काबू लगाया जा सकता है उसपर चर्चा भी करेंगे.

राज्यों में कोरोना के बढ़ते आंतक से पीएम मोदी चिंतित

पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के संग चर्चा कर हालात का जायजा लेंगे.

इससे पहले आखिरी बार 11 अगस्त को कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने कई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा की थी.

केंद्र सरकार हालात पर बनाए हुए है नजर

दरअसल देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच केंद्र सरकार लगातार राज्यों में कोरोना पर काबू पाने के लिए सहयोग कर रही है.

इस सहयोग के तहत केंद्र सरकार उनकी स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सहायता कर रही है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेज रही है. इतना ही नहीं जिन राज्यों में स्वास्थ्य सुविधा में कमी दिखाई दे रही है वहां साधनों को भी मुहैया करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 2015 से पीएम मोदी के 58 देशों की यात्रा पर खर्च हुए करीब 518 करोड़ रुपए

देश में बढ़ते कोरोना का ग्राफ

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका के मुकाबले भारत में हर दिन नए मामले दो से तीन गुना ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं.

लेकिन इस बीच राहत की खबर ये सामने आ रही है कि देश में लगातार वायरस से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है.

देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 1085 लोगों की जान भी चली गई है.

90 हजार के करीब लोगों ने कोरोना को दी मात

जिसके बाद देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 56 लाख 46 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अबतक कोरोना की वजह से 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 68 हजार हो गई.

अब तक 45 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-news/