Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया

पीएम मोदी से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा- नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया

0
1960

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान के बाद राज्य में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. फडणवीस ने बीते दिनों दावा करते हुए कहा था कि कोरोना की वजह से राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई. इतना ही नहीं सियासी हलचल इसलिए भी तेज हो रही है क्योंकि फडणवीस और शरद पवार के बीच एक मुलाकात भी हुई थी. इसी बीच महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सियासी हलचल एक बार फिर तेज कर दिया है. PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

पीएम के साथ 12 अहम मुद्दों पर उद्धव ने की चर्चा PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे. मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम और सीएम के बीच करीब डेढ़ घंटों तक बैठक चली. इस बैठक में मराठा आरक्षण, तौकते चक्रवाती चूफान, ओबीसी आरक्षण, जीएसटी जैसे 12 अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

बैठक के बाद कहा- मैं कोई ‘नवाज शरीफ’ से नहीं मिलने गया था PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

पीएम के साथ बैठक खत्म होन के बाद उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बातचीत सकारात्मक रही. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर तो हम उनके साथ नहीं हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारा संबंध टूट गया. ये कोई गलत बात नहीं है. मैं कोई ‘नवाज शरीफ’ से नहीं मिलने गया था. अगर मैं उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलता हूं तो गलत क्या है?. PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की सारी जिम्मेदारी केंद्र के ऊपर ली है तो हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं और अपेक्षा करते हैं कि जो रुकावटें आ रही थीं वे अब दूर हो जाएंगी और जल्द से जल्द सबका टीकाकरण हो जाएगा. PM Modi CM Uddhav Thackeray meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-old-age-suicide/