Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी और CM योगी की मुलाकात खत्म, करीब 80 मिनट तक चली बैठक

PM मोदी और CM योगी की मुलाकात खत्म, करीब 80 मिनट तक चली बैठक

0
934

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जारी सियासी उठापठक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों के बीच होने वाली बैठक करीब डेढ घंटों तक चली. बैठक में बीते दिनों भाजपा में शामिल होने वाले जितिन प्रदास और एके शर्मा के मुद्दे पर बातचीत होने की उम्मीद जताई जा रही है. PM Modi CM Yogi meet

पीएम मोदी से सीएम योगी की मुलाकात खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद सीएम योगी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार नवनियुक्त जितिन प्रसाद और एके शर्मा को पार्टी चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है ताकि इससे चुनाव में फायदा उठाया जा सके. PM Modi CM Yogi meet

मुलाकात के बाद सीएम योगी ने किया ट्वीट  PM Modi CM Yogi meet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.” PM Modi CM Yogi meet

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमा की तमाम तैयारियों की पोल को खोलकर रख दिया था. इतना ही नहीं गंगा में तैरते शवों की तस्वीरों ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं थी. जिसके बाद से लगातार विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम योगी को पार्टी के आला नेताओं के नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था. PM Modi CM Yogi meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-protest-against-petrol-diesel-price-hike/