Gujarat Exclusive > गुजरात > तारापुर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

तारापुर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

0
1018

आणंद: गुजरात के आणंद जिला में आज सुबह एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक तमाम मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. मरने वालों में दो महिलाएं, सात पुरुष और एक लड़की शामिल है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंचकर शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. PM Modi compensation announcement

पीएम मोदी ने मुआवजा देने का किया ऐलान PM Modi compensation announcement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. PM Modi compensation announcement

एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत PM Modi compensation announcement

इक्को कार नंबर जीजे-10-टीवी-0409 में एक ही परिवार के 10 लोग सूरत से भावनगर की ओर जा रहे थे. इसी बीच आणंद जिले के तारापुर के पास कार की सामने से आ रही ट्रक के साथ टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने तुरंत आणंद जिला कलेक्टर को फोन कर पीड़ितों को उचित मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम रूपाणी ने कहा कि इस सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को राज्य सरकार उचित सहायता देगी. PM Modi compensation announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamnagar-hospital-worker-sexual-harassment/