Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वह पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकाल रहा: PM मोदी

कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वह पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकाल रहा: PM मोदी

0
490

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे पीएम ने एक बार फिर से पंजाब में सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइए. अब यहां सरकार का ये हाल है.

अपने संबोधन की शुरूआत में पीए मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की और हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी है. मैं पंजाब की धरती से भारत मां के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाता हूं. पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हज़ार रोड़े खड़े कर देती है.

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गुरुओं और संतों ने कहा है कि पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है, कांग्रेस को उसके कर्मों की सज़ा मिल रही है. आप देखिए, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है! आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं. पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हम देश के सीमाओं को मजबूत करते हैं लेकिन उनके नेता सेनाओं को गुंडा कहते हैं और उनके शहादत पर सवाल उठाते हैं. हमने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए SIT बनाई और पीड़ितों की मदद की, लेकिन दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़का, कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है. जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/telangana-cm-statement-anurag-thakur-counterattack/