नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा तीसरी लहर की तैयारी से ज्यादा जरूरी है कि आने से रोकने पर जोर दिया जाए. PM Modi Corona review meeting
कोरोना पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक PM Modi Corona review meeting
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसलिए हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना पड़ेगा. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख़्त कदम उठाने होंगे. इतना ही पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नज़र रखनी होगी क्योंकि ये बहरूपिया है. रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है. PM Modi Corona review meeting
कोरोना बहरूपिया की तरह इसलिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत PM Modi Corona review meeting
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है. इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रुपया का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है. नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी.
पूर्वोत्तर के कुछ ज़िलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसे लेकर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिल स्टेशन और बाज़ारों में बिना मास्क और प्रोटोकॉल का पालन किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है. PM Modi Corona review meeting
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/edible-oil-prices-rise-2/