Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित

0
964

भारत कोरोना की दूसरी लहर से धीरे-धीरे उबर रहा है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बीच आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई कि पीएम मोदी किस विषय पर चर्चा करेंगे. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम कोरोना की मौदूजा स्थिति और वैक्सीन अभियान के साथ ही साथ कोरोना महामारी के बीच कमजोर पड़ने वाली अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. PM Modi country address

आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इतना ही नहीं माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया पर भी अपनी चर्चा कर सकते हैं. देशवासियों को संबोधित कर पीएम मोदी लोगों से कोरोना महामारी के दौरान दी जाने वाली छूट के दौरान सावधानी और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं. PM Modi country address

देश में कोरोना की स्थिति PM Modi country address

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 636 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 2427 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 89 लाख 9 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 49 हजार 186 हो गई है. PM Modi country address

विपक्ष के सवालों का दे सकते हैं जवाब  PM Modi country address

गौरतलब है कि विपक्ष कोरोना महामारी पर काबू नहीं पाने को लेकर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इतना ही नहीं कोरोना संकट के बीच आसमान को छू रही महंगाई और अर्थव्यवस्था को लेकर भी पीएम मोदी अपनी बात रख सकते हैं. केंद्र सरकार ने दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. लेकिन विपक्ष वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर सवाल खड़ा कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-and-diesel-price-hike-continues/