Gujarat Exclusive > राजनीति > 5 अगस्त को याद रखेगा देश: पहले धारा 370 फिर मंदिर निर्माण और अब मिला मेडल: PM मोदी

5 अगस्त को याद रखेगा देश: पहले धारा 370 फिर मंदिर निर्माण और अब मिला मेडल: PM मोदी

0
611

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से वार्ता किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है. ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था. 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था. PM Modi counts achievements August 5

पीएम मोदी ने 5 अगस्त की उपलब्धियों को गिनाया PM Modi counts achievements August 5

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यही 5 अगस्त है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा. आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है.

विपक्ष पर भी साधा निशाना PM Modi counts achievements August 5

इस मौके पर प्रधानमंत्री विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में सेल्फ गोल करने में जुटे हैं. देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वार्ता करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग देश के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है. यह लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. PM Modi counts achievements August 5

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jk-pdp-protests/