Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने क्रैश कोर्स प्रोग्राम को किया लॉन्च, कोरोना की तीसरी लहर से लड़ेंगे 1 लाख वॉरियर्स

PM मोदी ने क्रैश कोर्स प्रोग्राम को किया लॉन्च, कोरोना की तीसरी लहर से लड़ेंगे 1 लाख वॉरियर्स

0
966

दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों को देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर अपनी अस्थाचल की ओर है. लेकिन जानकारों की माने तो कोरोना की तीसरी लहर भारत में दस्तक देने को तैयार है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस शुभारंभ के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरूआत हो गई. PM Modi Crash Course Program Launched

पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए लॉन्च किया क्रैश कोर्स प्रोग्राम PM Modi Crash Course Program Launched

पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए नई स्किल्ड वर्कफोर्स को तैयार करने के लिए एक क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ रही वर्तमान फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. ये कोर्स 2-3 महीने में ही पूरा हो जाएगा, इसलिए ये लोग तुरंत काम के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे.

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ेंगे 1 लाख वॉरियर्स

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ये वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है. इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है. PM Modi Crash Course Program Launched

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए क्रैश कोर्स प्रोग्राम लॉन्च कर पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे. PM Modi Crash Course Program Launched

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sabarmati-river-corona-virus/