Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने देश के शीर्ष 40 खिलाड़ियों से की चर्चा, कहा- कोरोना पर मिलकर टीम इंडिया को विजयी बनाना है

पीएम मोदी ने देश के शीर्ष 40 खिलाड़ियों से की चर्चा, कहा- कोरोना पर मिलकर टीम इंडिया को विजयी बनाना है

0
861

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी को रोकने के लिए शुक्रवार को भारत के दिग्गज खिलाड़ियों से चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से पार पाने में विराट कोहली, पीवी सिंधु, सचिन तेंदुलकर समेत शीर्ष खिलाड़ियों से लोगों को जागरूक करने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ‘टीम इंडिया’ के रूप में भारत को विजयी बनाना है.

इसमें पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वर्तमान कप्तान विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटर शामिल रहे. इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु सहित देश के चोटी के 40 खिलाड़ियों ने इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने सुझाव भी रखे और मोदी ने कहा कि उन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

विश्व चैम्पियनशिन कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत ने भी इस कांफ्रेंस कॉल में हिस्सा लिया और उसकी एक क्लिप ट्विटर पर डाली. इसमें मोदी ने कहा, ‘आपके सुझावों पर भी सरकार द्वारा पूरा ध्यान दिया जाएगा. कोरोना के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में हमें टीम इंडिया के रूप में भारत को विजयी बनाना है. मुझे विश्वास है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से देश में नई ऊर्जा का संचार होता है.’ प्रधानमंत्री ने ‘संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग’ के पांच सूत्री मंत्र देते हुए कहा कि लोगों का मनोबल बढ़ाने में खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेटर्स के अलावा शटलर ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के अलावा धावक हिमा दास, निशानेबाज मनु भाकर, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, पैरा एथलीट शरद कुमार प्रमुख थे. साथ ही खेल मंत्री किरन रिजिजू भी इस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-strikes-on-pm-modi/