कोरोना संकट के बीच इस साल आने वाली दिवाली की त्योहार कुछ अलग तरीके से मनाई जाएगी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी परंपरा को जारी रख सकते हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार वह कल जैसलमेर सीमा पर तैनात सेना के जवानों संग दिवाली का त्योहार का जश्न मनाएंगे.
इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी मौजूद रहेंगे. PM Modi Diwali
इससे पहले भी पीएम मोदी सैनिकों संग मना चुके हैं दिवाली
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर जाकर जवानों के संग दिवाली का जश्न मना चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्योहारों के मौके पर देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाते हैं और उनसे बातचीत भी करते हैं.
पिछले कुछ दिनों से चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच एक बार फिर पीएम मोदी सैनिकों के साथ दिवाली का पर्व मनाकर उनका हौसला बढ़ाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: मंदी के मुद्दे पर राहुल गांधी का वार, कहा- मोदी ने देश की ताकत को कमजोर बनाया
पिछले साल राजौरी में मनाई थी दिवाली PM Modi Diwali
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में दिवाली का पर्व जम्मू—कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ मनाई थी.
उससे पहले 2018 में उत्तराखंड, 2017 में वह कश्मीर के गुरेज सेक्टर गए थे और वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया था.
पीएम मोदी ने इससे पहले मन की बात नामक अपने प्रोग्राम में देश के सैनिकों के नाम अपने घरों में दीपक जलाने की लोगों से अपील कर चुके हैं. PM Modi Diwali
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी हर साल दिवाली के त्योहार पर देश की रक्षा के लिए तैनात जवाने के साथ दिवाली का पर्व मनाते हैं.
कोरोना काल में इस साल दिवाली की खुशियां पहले के जितनी नजर नहीं आ रही है लेकिन इस त्योहार को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जैसलमेर जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच सैनिकों के साथ पीएम का दिवाली का जश्न मनाने से सैनिकों का हौसला बढ़ेगा. PM Modi Diwali
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/arjun-rampal-ncb-news/