Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बड़ा झटका! बुलेट ट्रेन सिर्फ वलसाड तक चलेगी

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को बड़ा झटका! बुलेट ट्रेन सिर्फ वलसाड तक चलेगी

0
1260

गांधीनगर/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियोजना को बड़ा झटका लग सकता है. PM Modi dream project break

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने गुरुवार को कहा कि अगर अगले तीन महीनों में महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण नहीं हुआ तो अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना में देरी हो सकती है.

पहले चरण में सिर्फ वलसाड तक चलेगी बुलेट ट्रेन

NHSRCL के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने कहा कि 2023 तक परियोजना को पूरा करना संभव नहीं है. क्योंकि 2024 तक गुजरात से सभी काम पूरे होने की उम्मीद है.

गुजरात में इस परियोजना के लिए 352 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए 95 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है. PM Modi dream project break

हालांकि महाराष्ट्र में 156 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए सिर्फ 23 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम किया गया है.

महाराष्ट्र में नहीं हो पाया भूमि अधिग्रहण का काम

उन्होंने आगे कहा कि एनएचएसआरसीएल महाराष्ट्र में 23 प्रतिशत भूमि प्राप्त करने में सक्षम है. अगर हमें अगले 3 महीनों में 70 से 80 फीसदी जमीन पर अधिग्रहण मिलेगा तो ही एक साथ परियोजना को पूरा कर पाएंगे.

अगर ऐसा नहीं होता है, तो एनएचआरसीएल को पहले चरण में गुजरात के वलसाड में बुलेट ट्रेन शुरू करने पर विचार करना होगा. PM Modi dream project break

दूसरे चरण में, महाराष्ट्र में परियोजना पर आगे काम किया जाएगा.

महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर कई समस्याएं हैं. हम गुजरात में परियोजना शुरू करने के लिए अपने जापानी समकक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं. PM Modi dream project break

बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में 8 और महाराष्ट्र में 4 स्टेशन होंगे. फिलहाल वटवा से वड़ोदरा और वड़ोदरा से गुजरात सीमा तक सिविल कार्य शुरू हो गए हैं.

जबकि साबरमती से वटवा तक 18 किमी मार्ग और वडोदरा से 8 किमी मार्ग के लिए निविदा जारी की गई है.

ठेका स्वीकृत होते ही इस मार्ग पर काम दिवाली से शुरू होगा. PM Modi dream project break

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-fire-department-strict-action/