Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी तूफान प्रभावित गुजरात के लिए 1 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान

PM मोदी तूफान प्रभावित गुजरात के लिए 1 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान

0
1025

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में तूफान तौकते से प्रभावित सौराष्ट्र के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उसके बाद अहमदाबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान की स्थिति और क्षति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद थे. इस बैठक के अंत में केंद्र सरकार की ओर से राहत पैकेज का ऐलान किया गया है.

गुजरात के लिए पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का किया ऐलान PM Modi Economic Package Announcement

पीएम मोदी ने गुजरात के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके अलावा तूफान में मृतक के परिवारों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.

मृतक के परिजन को मिलेगा 2 लाख मुआवजा PM Modi Economic Package Announcement

तूफान “तौकते” से प्रभावित सभी राज्यों में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार तूफान से प्रभावित लोगों के साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है.

पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर शुरू हुई सियासत PM Modi Economic Package Announcement

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सवाल करते हुए कहा कि तौकते चक्रवाती तूफान की वजह से कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दीव में नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से महाराष्ट्र के 5 ज़िलों में बड़ी तबाही हुई. प्रधानमंत्री आज दीव और गुजरात का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सवाल है कि महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण क्यों नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव है? PM Modi Economic Package Announcement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-village-power-cut/