Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- बना रहेगा MSP

पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- बना रहेगा MSP

0
713

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन को संबोधित किया. PM Modi farmers movement

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सब होते तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती.

लेकिन राष्ट्रपति जी के भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बाद भी बात पहुंच गई.

नए कृषि कानूनों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष किसानों को इस मुद्दे पर समझाने के बजाए सिर्फ और सिर्फ जारनीति कर रहा है. PM Modi farmers movement

कृषि कानूनों की वकालत करने वाले लोग आज कर रहे हैं विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन पर राजनीति हावी हो रही है. पीएम मोदी ने कांग्रेस का बिना नाम कहा कि कुछ लोगों ने अचानक से इस मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया, जिससे मुझे हैरानी हुई.

शरद पवार, कांग्रेस और हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है कोई पीछे नहीं है. मैं हैरान हूं अचानक यूटर्न ले लिया. PM Modi farmers movement

आप आंदोलन के मुद्दों को लेकर इस सरकार को घेर लेते लेकिन साथ-साथ किसानों को कहते कि बदलाव बहुत जरूरी है तो देश आगे बढ़ता.

पंजाबियों के दिमाग में गतल चीजें भरने की कोशिश

राज्यसभा में एक बार फिर से पीएम मोदी पंजाबियों को साधने की कोशिश करते हुए नजर आए. PM Modi farmers movement

उन्होंने कहा कि भारत अस्थिर, अशांत रहे इसके लिए कुछ लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं, हमें इन लोगों को जानना होगा.

हम ये न भूलें कि जब बंटवारा हुआ तो सबसे ज़्यादा पंजाब को भुगतना पड़ा, जब 1984 के दंगे हुए सबसे ज़्यादा आंसू पंजाब के बहे. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग खासकर पंजाब के सिख भाईयों के दिमाग में गलत चीजें भरने में लगे हैं.

सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’. PM Modi farmers movement

वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नज़र आते हैं. ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/imran-khedawala-resigns/