Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तीन देशों के दौरे पर कल रवाना होंगे पीएम मोदी, यात्रा से पहले खुद बताया इसका उद्देश्य

तीन देशों के दौरे पर कल रवाना होंगे पीएम मोदी, यात्रा से पहले खुद बताया इसका उद्देश्य

0
351

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी का इस साल का यह पहला विदेश दौरा है. दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने इस यात्रा का उद्देश्य बताया. पीएम ने बताया कि मैं डेनमार्क,आइसलैंड,फिनलैंड,स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लूंगा. शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा आदि जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

बर्लिन, कोपेनहेगन और पेरिस की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी वापसी की यात्रा के दौरान मैं अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए पेरिस में रुकूंगा. इससे हमें भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी के अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने का अवसर भी मिलेगा. बर्लिन से मैं कोपेनहेगन की यात्रा करूंगा, जहां मैं प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करूंगा, जो डेनमार्क के साथ हमारी अनूठी ‘हरित सामरिक साझेदारी’ में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि बर्लिन की मेरी यात्रा चांसलर स्कोल्ज़ के साथ विस्तृत द्विपक्षीय चर्चा करने का अवसर होगी, जिनसे मैं पिछले साल G20 में मिला था.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी के तीन दिवसीय विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों के लिए जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री की 3 दिवसीय, 3 देशों की यात्रा में पर्याप्त और व्यापक एजेंडा के साथ गहन कार्यक्रम है. 3 मई को पीएम मोदी कोपेनहेगन दौरे पर जाएंगे. ये प्रधानमंत्री की डेनमार्क की पहली यात्रा होगी, लेकिन डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ उनकी तीसरी समिट लेवल बातचीत और चर्चा द्विपक्षीय मुद्दों और वैश्विक और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर केंद्रित होगी.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आगे बताया कि 4 मई को प्रधानमंत्री डेनमार्क,आइसलैंड,फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-congress-kejriwal-attack/