Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जेवर एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे राजनीति का नहीं राष्ट्रनीति का है हिस्सा

जेवर एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे राजनीति का नहीं राष्ट्रनीति का है हिस्सा

0
320

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा तो उत्तर प्रदेश के जेवर में बनेगा. यहां आने वाले दिनों में 34,000 करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश होगा. जेवर एयरपोर्ट को रोड़, रेल, मेट्रो, बस सेवा से जोड़ा जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा. यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा. यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्यात के बहुत बड़े केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से सीधे जोड़ेगा. यहां के किसान फल, सब्ज़ी, मछली जैसी ज़ल्दी खराब होने वाली उपज को सीधे निर्यात कर पाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज़ादी के 7 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वह हमेशा से हकदार रहा है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है. आज देश और दुनिया के निवेशक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश यानी, उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश. आने वाले 2-3 सालों में जब जेवर एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, उस वक्त उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला राज्य बन जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजनाएं अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/meghalaya-12-congress-mlas-join-tmc/