Gujarat Exclusive > गुजरात > साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा?

0
739

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में हिस्सा लेने के लिए गांधी आश्रम पहुंचे. PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

आश्रम पहुंचने के बाद PM मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में आगंतुक पुस्तिका में एक खास संदेश भी लिखा.

दरअसल आश्रम में आने वाले तमाम बड़ी हस्तियां विजिटर बुक में संदेश लिखते हैं. PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

पीएम मोदी ने विजिटर बुक में लिखा खास संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, साबरमती आश्रम में आकर पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण का संकल्प मजबूत होता है.

यहाँ के पवित्र वातावरण, यहाँ की यादें, जब हम एकाकार होते हैं तो स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है. PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

साबरमती आश्रम से गांधी जी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भी संदेश दिया था.

आश्रम से गांधी जी ने दिया आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का संदेश PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

पीएम मोदी ने आगे लिखा आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ के लिए प्रेरणा के लिए, इस पुण्य स्थली पर पुन: आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.

आजादी का अमृत महोत्सव, भारत के स्वतंत्रता संग्राम को कृतज्ञ देशवासियों द्वारा दी जा रही कार्याजंलि है. PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

इस महोत्सव के दौरान देश अपनी स्वतंत्रता के आंदोलन के हर पड़ाव हर अहम क्षण को तो याद करेगा ही, भविष्य निर्माण के लिए नई उर्जा के साथ आगे भी बढ़ेगा.

साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में पीएम मोदी ने आगे लिखा मुझे विश्वास है कि पूज्य बापू के आशीर्वाद से, हम भारतवासी, अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को अवश्य सिद्ध करेंगे. PM Modi Gandhi Ashram Visitor Book

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-sabarmati-ashram-address/