Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर दिया बड़ा बयान

PM मोदी ने सरकारी कंपनियों के निजीकरण को लेकर दिया बड़ा बयान

0
408

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल इंडियन स्पेस एसोसिएशन का शुभारंभ किया था. इस मौके उन्होंने कहा कि नई शुरुआत देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को नई दिशा देगी और बड़े बदलाव लाएगी. प्रधानमंत्री ने निजीकरण के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि निजीकरण उन सभी सेक्टर में की जाएगी जिसमें सरकार की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजीकरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहली बार देश को निर्णायक सरकार मिली है. इस वजह से एक के बाद एक अहम फैसले लिए जा रहे हैं. एयर इंडिया का निजीकरण सरकार की प्रतिबद्धता और गंभीरता का उदाहरण है. जिन क्षेत्रों में सरकार जरूरी नहीं है, उनका निजीकरण निकट भविष्य में भी जारी रहेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार स्पष्ट नीति के साथ निजीकरण की ओर बढ़ रही है. निजीकरण से लोगों के लिए अनुकूल माहौल बनेगा. भारत किसी से पीछे नहीं रह रहा यह साबित हो रहा है. स्पेस सेक्टर से मैपिंग बेहतर होगी. इमेजिंग और कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे उद्योग जगत को भी फायदा होगा. शिपमेंट से डिलीवरी तक सेवा को गति देगा.

‘लॉन्च ऑफ इंडियन स्पेस एसोसिएशन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ एक विजन नहीं है बल्कि एक सुविचारित, सुनियोजित एकीकृत आर्थिक रणनीति भी है. एक ऐसी रणनीति जो भारत के उद्यमियों, भारत के युवाओं के कौशल की क्षमताओं को बढ़ाकर, भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस बनाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-police-commissioner-court-relief/