Gujarat Exclusive > गुजरात > दाहोद: गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ PM मोदी ने की वार्ता, विपक्ष को बनाया निशाना

दाहोद: गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ PM मोदी ने की वार्ता, विपक्ष को बनाया निशाना

0
896

दिल्ली/गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के लाभार्थियों से बातचीत किया. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी हिस्सा लिया. गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी का हर संभव मदद करना ही इस योजना का अर्थ है. योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य में एक जन सहयोग कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है. PM Modi Gujarat PMGKAY Beneficiary Talks

PM गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत PM Modi Gujarat PMGKAY Beneficiary Talks

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा गुजरात सरकार ने हमारी बहनों, हमारे किसानों, हमारे गरीब परिवारों के हित में हर योजना को सेवाभाव के साथ ज़मीन पर उतारा है. आज गुजरात के लाखों परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक साथ मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है. PM Modi Gujarat PMGKAY Beneficiary Talks

विपक्ष को बनाया निशाना PM Modi Gujarat PMGKAY Beneficiary Talks

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से ही करीब-करीब हर सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन देने की बात कही थी. सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन उसका जो प्रभाव होना चाहिए था, वो सीमित ही रहा. इसका एक बड़ा कारण था- प्रभावी डिलिवरी सिस्टम का ना होना.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज 2 रु. किलो गेहूं,3 रु. किलो चावल के कोटे के अतिरिक्त हर लाभार्थी को 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त दिया जा रहा है. यानि इस योजना(PM गरीब कल्याण अन्न योजना) से पहले की तुलना में राशनकार्डधारियों को लगभग डबल मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है और ये योजना दिवाली तक चलने वाली है. PM Modi Gujarat PMGKAY Beneficiary Talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-leader-sex-video-threat-viral/