Gujarat Exclusive > गुजरात > जानिए गुजरात में पीएम मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा

जानिए गुजरात में पीएम मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा

0
71

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह और पीएम मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 सितंबर को गुजरात के दौरे पर आएंगे. वह दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आइए आपको बताते हैं उनके पूरे कार्यक्रम के बारे में, वह 29 सितंबर की सुबह सूरत में कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे.

29 सितंबर के कार्यक्रम की सूची

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11.15 बजे सूरत पहुंचेंगे
सूरत को विकास कार्यों की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
दोपहर एक बजे के बाद भावनगर के लिए रवाना होंगे
भावनगर में रोड शो व सभा का आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक वहीं रहेंगे
शाम 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी
अहमदाबाद पहुंचकर सीधे राजभवन जाएंगे
अहमदाबाद में शाम 7 बजे राष्ट्रीय खेल का करेंगे उद्घाटन
रात 9 बजे जीएमडीसी मैदान में गरबा में लेंगे हिस्सा
राजभवन में रात बिताएंगे पीएम मोदी

30 सितंबर का कार्यक्रम

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 10.15 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाएंगे
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर कालूपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे कालूपुर से मेट्रो ट्रेन के 2 रूट शुरू करेंगे
कालूपुर से थलतेज और ग्यासपुर से मोटेरा रूट का करेंगे उद्घाटन
पीएम दोपहर 12:30 बजे अहमदाबाद के एईएस मैदान में एक जनसभा संबोधित करेंगे
उसके बाद अहमदाबाद से राजभवन आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दोपहर 3.30 बजे दांता के लिए रवाना होंगे पीएम
दाता शाम 4.45 बजे विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर जाएंगे और नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे
अंबाजी मंदिर के दर्शन के बाद शाम 7 बजे गब्बर के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
उसके बाद आबू रोड से अहमदाबाद एयरपोर्ट आएंगे
रात में अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-draupadi-murmu-visits-gujarat/