Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनाव आयोग का आदेश- ’72 घंटे के अंदर पीएम मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स हटाएं’

चुनाव आयोग का आदेश- ’72 घंटे के अंदर पीएम मोदी की तस्वीरों वाले होर्डिंग्स हटाएं’

0
275

PM Modi Hoardings: चुनाव आयोग ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंप डीलरों एवं अन्य एजेंसियों को 72 घंटे के भीतर अपने परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तस्वीर वाले केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया. PM Modi Hoardings

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग ने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां पेट्रोल पंप पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स 72 घंटे में हटाने का निर्देश जारी किया है. PM Modi Hoardings

यह भी पढ़ें: सूरत में फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाली 32 अस्पतालों को किया गया सील

पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. PM Modi Hoardings

तृणमूल कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

इससे पहले दिन में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए होर्डिंग में प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. PM Modi Hoardings

पांच राज्‍यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्‍चेरी में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. बुधवार को ही चुनाव आयोग ने कहा कि विशेष, सामान्य और पुलिस पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से चुनाव सुरक्षा योजना और राज्य पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों की तैनाती को मंजूरी देंगे. यह योजना मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी और राज्य सीएपीएफ के समन्वयक की एक समिति तैयार करेगी. PM Modi Hoardings

26 जनवरी को हुआ था चुनावों का ऐलान

चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी. इन चार राज्यों और केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 29 अप्रैल तक अलग-अलग चरणों में संपन्न होगी. दो मई को मतों की गिनती के बाद स्पष्ट होगा कि साल 2021 में होने वाले इन पहले चुनावों में बाजी किसके हाथ लगती है. PM Modi Hoardings

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें