बहुप्रतिक्षित राम जन्म भूमि के मंदिर निर्माण की घड़ी आ पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी सुरक्षा के सभी मानदंडों का ख्याल रख रहे हैं. राम लला के दर पर पीएम मोदी साष्टांग दंडवत किया.
एयरपोर्ट पर सीएम योगी से दो गज की दूरी से नमस्कार किया.
इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए.
यहां उन्होंने करीब 10 मिनट तक हनुमान जी की आरती की और वहां उन्होंने बजरंग बली के सामने शीश नवाए.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप
सोशल डिस्टेंसिंग का रख रहे ख्याल
पीएम मोदी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने मास्क पहन रखा है. आरती की थाली को खास पहले ही सैनेटाइज किया गया था.
कोरोना संकट के कारण उन्हें टीका भी नहीं लगाया गया, न ही उन्होंने प्रसाद दिया गया.
दान पेटी में डाला चढावा
पूजा के प्रधानमंत्री ने अपनी जेब से कुछ रुपये निकालकर हनुमानगढ़ी मंदिर में कुछ दान भी चढ़ाया.
इसके बाद राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे और रामलला के दर्शन किए.
पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए और वहां अपना शीश नवाया.
इसके बाद अब पीएम मोदी राम जन्मभूमि का भूमि पूजन कर रहे हैं.
वे सभी पूजा-अर्चना के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को पूरा कर रहे हैं.
29 साल बाद पहुंचे हैं अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे है. इससे पहले वो 1992 में अयोध्या आए थे.
उस समय वो राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा थे. बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं.
समूचा देश इस समय राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे ऐतिहासिक भूमि पूजन का साक्षी बन रहा है.
विभिन्न माध्यमों से लोग इस भूमि पूजन का लाइव प्रसारण देख रहे हैं और अपना इंतजार खत्म होते देख खुश हो रहे हैं.
भूमि पूजन के लिए चल रहे कार्यक्रम के लिए इस समय मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं.