PM Modi in Bangal: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां अब पूरे जोर शोर से जुट गई हैं. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. बंगाल के हुगली में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा में की. PM Modi in Bangal
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates various railway projects in West Bengal. #ModirSatheBangla https://t.co/h2v0xcTweb
— BJP (@BJP4India) February 22, 2021
पश्चिम बंगाल में नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो रेलवे के विस्तार का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला में अभिनंदन करके की और कहा कि आपलोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि बंगाल के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं. PM Modi in Bangal
यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव: एक ही दिन मतगणना कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी खारिज
अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री ने कहा,
‘आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है. अब हमें रुकना नहीं है बल्कि आगे बढ़ना है. बंगाल तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्ध है.’
PM Modi in Bangal
‘बंगाल में मां दूर्गा की पूजा से रोका जाता’
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में मां दूर्गा की पूजा करने से लोगों को रोका जाता है. उनके विसर्जन से रोकती है. उन्होंने कहा कि देशभक्ति के बजाय वोट बैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मां, माटी और मानुष की बात करने वाले विकास के सामने दीवार बन गए. PM Modi in Bangal
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकारो पर हमला बोलते हुए कहा कि आधुनिक हाईवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था. लेकिन हुआ नहीं.