Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी की लेह में ललकार, कहा- गलवान घाटी हमारी है, देश को सैनिकों पर गर्व

पीएम मोदी की लेह में ललकार, कहा- गलवान घाटी हमारी है, देश को सैनिकों पर गर्व

0
1487

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक भारत-चीन सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों से मिलने लेह पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ़ हैं. दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है. साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा कि गलवान घाटी हमारी है.

पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआात में जवानों के सम्मान में कहा- जिनके सिंहनाद से धरती अब तक रही डोल, कलम आज उनकी जय बोल. आपने जिस तरह की बहादुरी दिखाई है, उससे दुनिया को भारत की ताकत का पता चला है. उन्होंने कहा, “आपकी इच्छाशक्ति हिमालय की तरह मज़बूत और दृढ़ है, पूरे देश पर आपको गर्व है.” उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च बढ़ाकर तीन गुना कर दिया है.

मालूम हो कि चीन के विदेश मंत्रालय ने 15 जून को गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद कहा था कि गलवान घाटी चीन के नियंत्रण में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में जवानों को संबोधित करते हुए चीन का नाम लिए बिना कहा कि विस्तारवाद का युग ख़त्म हो चुका है.

इस दौरान पीएम ने कहा कि लेह, लद्दाख से लेकर सियाचिन और करगिल तक…गलवां का बर्फीला पानी, हर पर्वत, इसकी हर चोटी भारतीय जवानों की बहादुरी की गवाह है. उन्होंने कहा, हम वो लोग हैं जो बांसुरी बजाने वाले भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं, लेकिन हम वो लोग भी हैं जो भगवान कृष्ण को मानते हैं जिन्होंने सुदर्शन चक्र धारण किया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-would-launch-on-15-aug/