Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी 15 अगस्त के मौके पर ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित करेंगे

पीएम मोदी 15 अगस्त के मौके पर ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित करेंगे

0
249

नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय एथलीट अपना जलवा दिखा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए खास सरप्राइज प्लान लेकर आए हैं. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ओलिंपिक प्रतिनिधिमंडल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे. इतना ही नहीं मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ओलिंपिक टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने निवासस्थान पर व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात करेंगे. PM Modi invites Olympic players

पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से भी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे  PM Modi invites Olympic players

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जुलाई को टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया था. भारत ने टोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए 228 सदस्यीय दल को रवाना किया है. इसमें से 120 से ज्यादा खिलाड़ी हैं. ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए ही पीएम मोदी ने उन्हें लाल किले पर झंडारोहण के दौरान उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया है.

पीएम मोदी ने कहा हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व PM Modi invites Olympic players

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिली हार के बाद करोड़ों भारतीय प्रशंशकों का दिल टूट गया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम का हौसला बुलंद करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है. टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है. टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. PM Modi invites Olympic players

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-kashmir-army-helicopter-crashes/