Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लखनऊ पहुंचकर PM मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- सामर्थ्यवान नेता खोया

लखनऊ पहुंचकर PM मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- सामर्थ्यवान नेता खोया

0
416

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में उनका लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. उनके जाने पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. PM Modi Kalyan Singh Tribute

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निवास स्थान पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि एक सामर्थ्यवान नेता खोया है. मैं भगवान प्रभु श्री राम के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि प्रभु राम कल्याण सिंह जी को अपने चरणों में स्थान दें. प्रभु राम उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहन करने की शक्ति दे. PM Modi Kalyan Singh Tribute

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौज़ूद रहे. यहां से पीएम मोदी का काफिला लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित सिंह के आवास पहुंचे, जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. PM Modi Kalyan Singh Tribute

कल्याण सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कल्याण सिंह सिर्फ़ एक शानदार शख़्सियत ही नहीं बल्कि सामाजिक, संस्कार, संस्कृति से भरे हुए एक संस्था थे. भाजपा उनकी ऋणी है कि आज भाजपा इस मुक़ाम तक पहुंची है. उनका निधन निश्चित तौर पर एक शून्य पैदा करके गया है. PM Modi Kalyan Singh Tribute

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-145/