Gujarat Exclusive > राजनीति > कानपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- इनका चलेगा तो माफियागंज मोहल्ला बना देंगे

कानपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- इनका चलेगा तो माफियागंज मोहल्ला बना देंगे

0
575

उत्तर प्रदेश विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान जारी है. तीसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले कानपुर देहात में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के और शहरों में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बना देंगे.

कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.

इस मौके पर पीएम मोदी ने टीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके एक नेता जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं उनसे जब सवाल पूछा गया कि यहां आपकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है तो आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? उन्होंने कहा कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/telangana-cm-surgical-strike-proof/