Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केदारनाथ में PM मोदी ने किया रुद्राभिषेक, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं

केदारनाथ में PM मोदी ने किया रुद्राभिषेक, कहा- यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं

0
678

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है. एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं.

उत्तराखंड के केदरनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 100 सालों में जितने यात्री यहां आए हैं, अगले 10 साल में उससे कहीं ज़्यादा लोग यहां आने वाले हैं. मेरे शब्द लिखकर रखिए 21वीं शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. चारों धाम हाईवे से जुड़ रहे हैं. भविष्य में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में कार से आ सके इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऋषिकेश और कर्णप्रयाग को रेल मार्ग से जोड़ा जा रहा है. इससे उत्तराखंड में पर्यटन को लाभ मिलने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भगवान राम से जुड़े जितने भी तीर्थ स्थान है उनको जोड़कर पूरा सर्किट बनाने का काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है. विश्वनाथ धाम का कार्य भी तेजी से हो रहा है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है. अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है. दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा. भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं.

उत्तराखंड के केदरनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी ने आगे कहा कि श्री आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों के साथ चार धामों की भी स्थापना की. उन्होंने सब कुछ त्याग कर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की. कई साल पहले केदारनाथ धाम में त्रासदी आई थी. मैंने अपनी आंखों से उस तबाही को देखा था. लोग सोचते थे कि हमारा केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा क्य़ा? लेकिन मेरे अंदर की आवाज़ कह रही थी कि केदारनाथ धाम पहले से अधिक आन, बान और शान के साथ खड़ा होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-212/