Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने किसानों को दिए 19500 करोड़, कहा- भविष्य के भारत में कृषि की बड़ी भूमिका

PM मोदी ने किसानों को दिए 19500 करोड़, कहा- भविष्य के भारत में कृषि की बड़ी भूमिका

0
494

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की अगली किश्त जारी की. इसमें 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,509 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. इस मौके पर पीएम मोदी ने कई किसानों से संवाद भी किया. PM Modi Kisan Talks

PM ने किसानों से किया संवाद PM Modi Kisan Talks

पीएम किसान स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपए की किस्‍त ट्रांसफर की गई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में भारत को कहां देखना चाहते हैं. 2047 में देश जब आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है. PM Modi Kisan Talks

कृषि निर्यात के मामले में भारत पहली बार टॉप-10 देशों में पहुंचा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है. कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आज जब भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है तब हम खाद्य तेल की ज़रूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहें, ये उचित नहीं. PM Modi Kisan Talks

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त जारी करने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि खाद्य तेल में हमारा देश आत्मनिर्भर हो इसके लिए हमें तेज़ी से काम करना है. खाने के तेल में आत्मनिर्भरता के लिए अब राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम का संकल्प लिया गया है. इस मिशन के माध्यम से खाने के तेल से जुड़े इकोसिस्टम पर 11 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. PM Modi Kisan Talks

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terrorist-attack-on-bjp-leader/