Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: महा-पंचायत सम्मेलन में बोले PM मोदी- बापू के सपने को करना है साकार

अहमदाबाद: महा-पंचायत सम्मेलन में बोले PM मोदी- बापू के सपने को करना है साकार

0
125

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में पीएम मोदी ने ”मेरा गांव, मेरा गुजरात” के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमारे छोटे किसानों ने सुनिश्चित किया कि भोजन की कोई कमी न हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड में महा-पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है. बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की बात, आत्मनिर्भर गांव की बात, सशक्त और समर्थ गांव की बात कही है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि जब आजादी के अमृतकाल में हम हैं और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो पूज्य बापू के सपनों के हम सब एक प्रकार से प्रतिबद्ध है कि आजादी की जंग में जो सपने देख कर लोगों ने खुद को आहूत किया, अपनी जवानी खपा दी तो हमें उन सपनों को साकार करना चाहिए.

महा-पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि ग्राम स्वराज का सपना साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था अपने आप में एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है और उस व्यवस्था को दिशा देने का काम, परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी जन प्रतिनिधि और पंच सरपंच कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swami-prasad-maurya-accepted-the-defeat/