Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अलीगढ़ में PM मोदी ने महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला

अलीगढ़ में PM मोदी ने महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला

0
954

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौज़ूद रहीं. चुनावी राज्य होने के नाते उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया.

इस मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आज़ादी के आंदोलन में कई महान व्यक्तित्वों ने अपना सबकुछ खपा दिया. लेकिन यह देश का दुर्भाग्य रहा है कि आज़ादी के बाद ऐसे राष्ट्र नायक और नायिकाओं को अगली पीढियों को परिचित ही नहीं कराया गया. उनकी गाथाओं को जानने से देश की कई पीढ़ियां वंचित रह गई. 20वीं सदी की उन गलतियों को आज 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के जीवन से हमें अदम्य इच्छाशक्ति, अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली जीवटता सीखने को मिलती है. वो भारत की आजादी चाहते थे और अपने जीवन का एक-एक पल उन्होंने इसी के लिए समर्पित कर दिया था. राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिर्फ़ भारत की आज़ादी के लिए ही नहीं लड़े. उन्होंने भारत के भविष्य की नींव में भी सक्रिय योगदान दिया था. उन्होंने अपने देश-विदेश की यात्राओं से मिले अनुभवों का उपयोग भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है. यह तब होता है जब निवेश के लिए ज़रूरी माहौल बनता है और ज़रूरी सुविधाएं मिलती हैं. आज उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है. आज देश ही नहीं दुनिया भी देख रही है कि आधुनिक ग्रेनेड और राइफल से लेकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, युद्धपोत भारत में निर्मित हो रहे हैं. भारत दुनिया के एक बड़े रक्षा आयातक की छवि से बाहर निकलकर दुनिया के एक अहम रक्षा निर्यातक की छवि बनाने की तरफ़ बढ़ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-wardha-river-boat-capsize-11-killed/