कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का पीएम मोदी दौरा करेंगे. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में तूफान से नुकसान की समीक्षा भी करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे. उडिशा में कई प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के बाद वह बंगाल पहुंचेंग बंगाल में हवाई सर्वेक्षण के दौरान उनके साथ ममता बनर्जी भी होंगी. PM Modi Mamta Banerjee aerial survey
पीएम मोदी आज करेंगे तूफान प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण PM Modi Mamta Banerjee aerial survey
मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
पीएम के साथ ममता बनर्जी भी करेंगी हवाई सर्वेक्षण PM Modi Mamta Banerjee aerial survey
जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री राज्य में चक्रवात यास प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. राज्यपाल राज्य सरकार के साथ प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. PM Modi Mamta Banerjee aerial survey
गौतलब है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भयंकर तबाही मचाया है. तेज हवा के साथ आने वाले तूफान से हजारों लोगों का घर उजड़ गया है. इतना ही नहीं खेतों में पानी भरने की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. वहीं ओडिशा में 3 और बंगाल में एक आदमी की तूफान की वजह से मौत हो गई है. PM Modi Mamta Banerjee aerial survey
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visits-bengal-odisha/