Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने खेल पर दिया जोर, पढ़ें भाषण की अहम बातें

‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने खेल पर दिया जोर, पढ़ें भाषण की अहम बातें

0
154

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का यह 80वां एपिसोड है. पीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद किया. इतना ही नहीं इस बार के मन की बात में पीएम मोदी ने विभिन्न खेलों पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज मेजर ध्यानचंद जी की जंयती है. हमारा देश उनकी स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है. 4 दशक बाद भारत को ओलंपिक में हॉकी का पदक मिला. इस समय मेजर ध्यानचंद जहां भी होंगे वहां उनकी आत्मा को प्रसन्नता होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज हर परिवार में अब खेलों के बारे में चर्चा होने लगी है. क्या हमें अब इसे रूकने देना चाहिए? अब खेल-कूद को रूकना नहीं है. इस गति को अब रोकना नहीं है. अब हमारे खेल के मैदान भरे हुए होने चाहिए.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा देश के युवाओं ने मन में ठान लिया कि कैसे दुनिया में भारत के खिलौनों की पहचान बनानी है. वे अब नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. आज युवा इसपर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

PM मोदी मन की बात कार्यक्रम में कहा कि तमिलनाडु के शिवगंगा ज़िले के गांव की ग्राम पंचायत ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कचरे से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है. पूरे गांव से कचरा लाकर उससे बिजली बनाई जाती है. बिजली का इस्तेमाल गांव की स्ट्रीट लाइटों में इस्तेमाल होता है.

पीएम मोदी ने मन की बात में आगे कहा कि हमारे देश में जितने राज्य वाटर सिटी प्लस होंगे उतनी ही स्वच्छता बढ़ेगी और हमारी नदियां भी साफ होंगी. पानी बचाने की मानवीय ज़िम्मेदारी निभाने के संस्कार भी होंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-3-crore-bhavina-patel-reward/