देश में कोरोना की दिन प्रतिदिन खराब होती स्थिति को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी का इजहार किया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम सरकार को वहां कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. PM Modi meeting
इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संग कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर बातचीत की इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी साथ रहें.
8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना की मौजूदा हालात की समीक्षा की जहां बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में दिन प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. PM Modi meeting
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिस्सा लिया. PM Modi meeting
यह भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 37 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 480 की मौत
अमित शाह ने कहा सावधान रहने की जरूरत
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूरोप-अमेरिका में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए पहले से ज्यादा हमें सावधान रहना होगा.
शाह ने मुख्यमंत्रियों संग होने वाली बैठक में जोर देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य पहना जाए. PM Modi meeting
स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान को विशेष सावधानी बरतने की अपील की.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के बीच इससे पहले भी कई बार बैठक कर चुके हैं. PM Modi meeting
माना जा रहा है कि पीएम मोदी सभी राज्यों से कोरोना से उत्पन्न होने वाली स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांग सकते हैं. साथ ही साथ मुख्यमंत्रियों से कोरोना से निपटने के लिए सुझाव भी लिए जा सकते हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejaswi-surya-owaisay-attack/